धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए बयान पर जताया खेद, जानिए क्या बोले?
छतरपुर (Chhatarpur) । बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का विवादों (Controversy) से संबंध गहराता ही जा रहा है. महाराज सहस्त्रबाहू (Maharaj Sahastrabahu) को लेकर दिए विवादित बयान के बाद धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर अब उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है.
बागेश्व धाम सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने लिखा, “विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है.”
ट्वीट में आगे लिखा गया, “हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं. फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है. हम सब हिन्दू एक हैं. एक रहेंगे. हमारी एकता ही हमारी शक्ति है.”