मतगणना के पहले कांग्रेस सतर्क, एजेंटों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
0
भोपाल। मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों के चुनाव संपन्न होने के बाद अब कांग्रेस 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सतर्क हो गई है। कांग्रेस ने मतगणना वाले दिन मतगणना स्थल पर बैठने वाले एजेंटों की सूची तैयार की है। इन एजेंटों को कांग्रेस पहले प्रशिक्षण देगी।
प्रदेश की 29 सीटों पर जिला मुख्यालय स्तर पर 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कांग्रेस मतगणना टेबलों पर रहने वाले एजेंटों को प्रशिक्षण देने जा रही है। यह प्रशिक्षण 25 जून को दिया जाएगा। प्रशिक्षण में एजेंटों को बताया जाएगा कि डाक मतपत्रों की गिनती किस तरह होगी। एजेंटों को बताया जाएगा कि चक्रवार परिणाम की घोशणा के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा। परिणाम की सत्यापित प्रति लेना और यदि कोई संदेह हो तो किस तरह से आपत्ति ले सकते हैं। इसके अलावा मतगणना को लेकर पार्टी दिशा-निर्देश भी तैयार करके देगी। कांग्रेस सभी जिलों में प्रभारी भी नियुक्त करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी जाएगा। इस कंटोल रूम में वकीलों और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के नेतृत्व में वरिश्ठ वकीलों की टीम भी मौजूद रहेगी, जो जरूरत पड़ने पर विधिक राय देगी।
प्रदेश की 29 सीटों पर जिला मुख्यालय स्तर पर 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कांग्रेस मतगणना टेबलों पर रहने वाले एजेंटों को प्रशिक्षण देने जा रही है। यह प्रशिक्षण 25 जून को दिया जाएगा। प्रशिक्षण में एजेंटों को बताया जाएगा कि डाक मतपत्रों की गिनती किस तरह होगी। एजेंटों को बताया जाएगा कि चक्रवार परिणाम की घोशणा के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा। परिणाम की सत्यापित प्रति लेना और यदि कोई संदेह हो तो किस तरह से आपत्ति ले सकते हैं। इसके अलावा मतगणना को लेकर पार्टी दिशा-निर्देश भी तैयार करके देगी। कांग्रेस सभी जिलों में प्रभारी भी नियुक्त करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी जाएगा। इस कंटोल रूम में वकीलों और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के नेतृत्व में वरिश्ठ वकीलों की टीम भी मौजूद रहेगी, जो जरूरत पड़ने पर विधिक राय देगी।