भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रबंधन के कार्यालय का उद्घाटन
0
भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विधिवत पूजन-अर्चन कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके बाद यहां पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झाबुआ में लोकसभा चुनाव के लिए तय किए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रदेश संगठन द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई।
कार्यालय के शुभारंभ के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा इस लोकसभा चुनाव में देशभर में 370 से अधिक सीटें और मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटें ऐतिहासिक मतों से जीतेगी। शर्मा ने कहा कि इधर कार्यालय का उद्घाटन किया और उधर शुभ संकेत आना शुरू हो गए। जबलपुर और सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा जीत गई है। जीत की अभी सूचना मिली है। प्रधानमंत्री ने जो मूलमंत्र दिया है उसे आगे बढ़ाएंगे। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा के अंदर इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा। छिंदवाड़ा में इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। छिंदवाड़ा में बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं के हितग्राही हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर हम छिंदवाड़ा में जीत हासिल करेंगे।
कार्यालय के शुभारंभ के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा इस लोकसभा चुनाव में देशभर में 370 से अधिक सीटें और मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटें ऐतिहासिक मतों से जीतेगी। शर्मा ने कहा कि इधर कार्यालय का उद्घाटन किया और उधर शुभ संकेत आना शुरू हो गए। जबलपुर और सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा जीत गई है। जीत की अभी सूचना मिली है। प्रधानमंत्री ने जो मूलमंत्र दिया है उसे आगे बढ़ाएंगे। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा के अंदर इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा। छिंदवाड़ा में इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। छिंदवाड़ा में बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं के हितग्राही हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर हम छिंदवाड़ा में जीत हासिल करेंगे।