चुनाव में धन-बल, अवैध शराब को रोकने करें प्रभावी कार्रवाई
भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने दिए निर्देश
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर 3 जुलाई से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर भोपाल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षकों के साथ चल रही समीक्षा बैठक के अंतिम दिन प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव के दौरान धन-बल, अवैध शराब और मादक पदार्थों को रोकने प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही।
भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन निगरानी व्यय को लेकर एनफोर्समेंट एजेंसियों के नोडल अधिकारियों साथ भी बैठक की। निर्वाचन के दौरान धन-बल, अवैध शराब और मादक पदार्थों को रोकने के लिए प्रभावी कार्य-योजना बनाकर कार्य करने, बॉर्डर एरिया पर सघन जाँच, सभी एजेंसियां को समन्वय से कार्य करने और आयोग के सभी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस, आबकारी, इनकम टैक्स, रिजर्व बैंक, फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, कस्टम, सीजीएसटी, डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस यूनिट, नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नॉरकोटिक्स, स्टेट नॉरकोटिक्स, ईडी, रेलवे आरपीएफ, सीआईएसफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्टेट सिविल एविऐशन, वन, डाक, परिवहन, ब्यूरो ऑफ सिविल एविऐशन सिक्योरिटी विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।