1 मेंदोला जीते सबसे ज्यादा वोटो के अंतर से
सबसे कम वोट से जीत हासिल की अर्जुन भीमावत ने
भोपाल। सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत के मामले में इंदौर से भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने फिर से रिकार्ड दर्ज किया है। वे इस बार फिर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत एक लाख सात हजार सैंतालीस वोट से जीते हैं। वहीं सबसे कम वोटों से जीतने के मामले में भाजपा के शाजापुर से प्रत्याशी अर्जुन भीमावत का नाम है। उन्होंने 28 वोटों से जीत दर्ज की है।
विधानसभा चुनाव में मतगणना के बाद सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वालों में एक बार फिर इंदौर के भाजपा के प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने रिकॉर्ड बनाया है और एक लाख सात हजार 47 वोटों से जीत हासिल की है। इसके बाद बड़े मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वालों में भाजपा की ही भोपाल की प्रत्याशी कृष्णा गौर का नाम है, जिन्होंने एक लाख छह हजार 668 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी की हराया। तीसरे क्रम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीत रही है जिन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक लाख चार हजार 974 वोटों से शिकस्त दी है।
कम मतों के अंतर से जो जीते
सबसे कम मतों के अंतर के मामले में शाजापुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन भीमावत का नाम है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी से केवल 28 मत ज्यादा मिले थे। इसी तरह एक हजार से कम मतों के अंतर वाली सीटों के नतीजों को रोककर रखा गया, जिनमें गोहद के कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई (361), सेमरिया के कांग्रेस उम्मीदवार अभय मिश्रा (637), वारासिवनी के कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल (334), बैहर के भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह नेताम (443), हरदा के कांग्रेस के रामकिशोर दोगने (870), भीकनगांव की कांग्रेस की झूमा सोलंकी (603), राजपुर के कांग्रेस प्रत्याशी बाला बच्चन (745), मनावर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. हीरालाल अलावा (708) शामिल हैं। एक हजार से कम मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वालों में भाजपा के मांधाता के नारायण पटेल (589) व धरमपुरी के कालूसिंह ठाकुर (356) और कांग्रेस के टिमरनी के अभिजीत शाह (950) व महिदपुर के दिनेश जैन बोस (290) जीते हैं।