बसपा के 2, कांग्रेस के 27 उम्मीदवार ही बचा पाए जमानत
भोपाल। लोकसभा चुनाव में भाजपा के सभी 29 उम्मीदवारों के अलावा कांग्रेस के 27 और बसपा के 2 उम्मीदवार ही इस चुनाव में जमानत बचा पाए हैं। बाकि उम्मीदवारों को हार के साथ-साथ जमानत भी जब्त करा बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार उम्मीदवार को जमानत बचाने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों का छठा हिस्सा हासिल करना होता है। राज्य में सबसे अधिक अंतर से जीत इंदौर से भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने दर्ज की, जिन्होंने संभावित रूप से अब तक के सबसे बड़े अंतर 11,75,092 मतों से सीट जीती। कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने इंदौर सीट पर चुनाव नहीं लड़ा। इंदौर में अन्य सभी 13 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सोलंकी ने 51,659 वोट हासिल किए और इंदौर में दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन उनकी भी जमानत जब्त हो गई।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को जमानत के तौर पर 12 हजार पांच सौ रुपए देने होते हैं, जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये देने होते हैं। इस बार चुनाव में बसपा के दो उम्मीदवार सतना से नारायण त्रिपाठी और मुरैना से रमेश गर्ग अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। इनके अलावा कांग्रेस के सभी 27 उम्मीदवार भी जमानत जब्त कराने में सफल रहे हैं।