64 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर कराया जाएगा मतदान
0
5 करोड़ 64 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
भोपाल। प्रदेश में चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। प्रदेश में कुल 64 हजार 523 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 15 सौ सहायक मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करेंगे। सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र मंडला में और सबसे कम मतदान केन्द्र छिंदवाड़ा में बनाए जाएंगे।
यह जानकारी आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4 चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल, तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ एवं चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। हालांकि, वोटिंग के बाद गणना के लिए प्रदेश को लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि पूरे देश में 4 जून को वोटों की गिनती होगी।उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग व्यवस्था होगी। साथ ही गर्मी को देखते हुए पर्याप्त छाया और पानी की व्यवस्था होगी। सी-विजिल एप पर चुनाव से संबंधित शिकायत आप कर सकते हैं। वोटिंग के लिए वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 प्रकार के सरकारी आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर मतदाता को मतदाता पर्ची मतदान के पांच दिन पहले मिल जाएगा।
नमांकन की प्रक्रिया शुरू होगी आज से
राजन ने बताया कि पहले चरण में छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
95 लाख खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा भी बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार चुनाव में 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। वहीं, 85 साल से अधिक के लोग घर से मतदान कर सकते हैं। साथ ही जिनकी दिव्यांगता 40 फीसदी से अधिक है, वो भी घर से वोट डाल सकते हैं। उम्मीदवारों के नामांकन की व्यवस्था सभी जिला मुख्यालयों पर की गई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे कम मतदान केन्द्र छिंदवाड़ा में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता है। इनमें पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख और महिलाओं की संख्या 2 करोड़ 74 लाख है। प्रदेश में कुल 64 हजार 523 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 1500 सहायक मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करेंगे। सबसे ज्यादा 2614 मतदान केंद्र मंडला में है। वहीं सबसे कम 1934 मतदान केंद्र छिंदवाड़ा में है।
सढ़े पांच लाख कर्मचारी कराएंगे मतदान
राजन बताया कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान केंद्रों में जवानों की तैनाती की जाएगी। मतदान करवाने के लिए करीब साढ़े पांच लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान केंदों पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। ईवीएम मशीन परिवहन करने वाली सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा। वहीं लाइसेंसी हथियारों को आचार संहिता के मद्देनजर जमा करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में कुल 2 लाख 84 हजार 503 लाइसेंस हथियार है। इनमें से अब तक 1 लाख 25 हजार हथियार संबंधित थानों में जमा हो चुके हैं। इस दौरान 152 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं।
एप पर रजिस्टेशन कराएं, घर से मतदान की सुविधा पाएं
लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को सुलभ मतदान की व्यवस्था कराने के लिए चुनाव आयोग ने एक ऐप भी तैयार किया है। इसका नाम सक्षम ईसीआई एप है, जो बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए मददगार बनेगा। 85 साल और उससे ज्यादा उम्र के मतदाता, जो मतदान केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे मतदाता इस ऐप पर जाकर घर से मतदान की सूची में अपना नाम रजिस्टर्ड करा लें। ऐसे रजिस्टर्ड मतदाताओं से घर पर ही चुनाव आयोग की टीम आकर मतदान करवाएगी। इसके अलावा कोई बुजुर्ग, दिव्यांग व्यक्ति मतदान केन्द्र पर जाकर वोट करना चाहता है, तो उनके मदद के लिए उन्हें व्हील चेयर लाने-ले जाने के लिए गाड़ी, वॉलेंटियर्स की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिए ऐसे मतदाताओं को भी सक्षम ऐप पर अपना नाम रजिस्टर्ड कराना होगा।
भोपाल। प्रदेश में चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। प्रदेश में कुल 64 हजार 523 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 15 सौ सहायक मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करेंगे। सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र मंडला में और सबसे कम मतदान केन्द्र छिंदवाड़ा में बनाए जाएंगे।
यह जानकारी आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4 चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल, तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ एवं चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। हालांकि, वोटिंग के बाद गणना के लिए प्रदेश को लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि पूरे देश में 4 जून को वोटों की गिनती होगी।उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग व्यवस्था होगी। साथ ही गर्मी को देखते हुए पर्याप्त छाया और पानी की व्यवस्था होगी। सी-विजिल एप पर चुनाव से संबंधित शिकायत आप कर सकते हैं। वोटिंग के लिए वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 प्रकार के सरकारी आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर मतदाता को मतदाता पर्ची मतदान के पांच दिन पहले मिल जाएगा।
नमांकन की प्रक्रिया शुरू होगी आज से
राजन ने बताया कि पहले चरण में छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। प्रत्याशी 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
95 लाख खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा भी बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार चुनाव में 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। वहीं, 85 साल से अधिक के लोग घर से मतदान कर सकते हैं। साथ ही जिनकी दिव्यांगता 40 फीसदी से अधिक है, वो भी घर से वोट डाल सकते हैं। उम्मीदवारों के नामांकन की व्यवस्था सभी जिला मुख्यालयों पर की गई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे कम मतदान केन्द्र छिंदवाड़ा में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता है। इनमें पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख और महिलाओं की संख्या 2 करोड़ 74 लाख है। प्रदेश में कुल 64 हजार 523 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 1500 सहायक मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करेंगे। सबसे ज्यादा 2614 मतदान केंद्र मंडला में है। वहीं सबसे कम 1934 मतदान केंद्र छिंदवाड़ा में है।
सढ़े पांच लाख कर्मचारी कराएंगे मतदान
राजन बताया कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान केंद्रों में जवानों की तैनाती की जाएगी। मतदान करवाने के लिए करीब साढ़े पांच लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान केंदों पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। ईवीएम मशीन परिवहन करने वाली सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा। वहीं लाइसेंसी हथियारों को आचार संहिता के मद्देनजर जमा करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में कुल 2 लाख 84 हजार 503 लाइसेंस हथियार है। इनमें से अब तक 1 लाख 25 हजार हथियार संबंधित थानों में जमा हो चुके हैं। इस दौरान 152 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं।
एप पर रजिस्टेशन कराएं, घर से मतदान की सुविधा पाएं
लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को सुलभ मतदान की व्यवस्था कराने के लिए चुनाव आयोग ने एक ऐप भी तैयार किया है। इसका नाम सक्षम ईसीआई एप है, जो बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए मददगार बनेगा। 85 साल और उससे ज्यादा उम्र के मतदाता, जो मतदान केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे मतदाता इस ऐप पर जाकर घर से मतदान की सूची में अपना नाम रजिस्टर्ड करा लें। ऐसे रजिस्टर्ड मतदाताओं से घर पर ही चुनाव आयोग की टीम आकर मतदान करवाएगी। इसके अलावा कोई बुजुर्ग, दिव्यांग व्यक्ति मतदान केन्द्र पर जाकर वोट करना चाहता है, तो उनके मदद के लिए उन्हें व्हील चेयर लाने-ले जाने के लिए गाड़ी, वॉलेंटियर्स की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिए ऐसे मतदाताओं को भी सक्षम ऐप पर अपना नाम रजिस्टर्ड कराना होगा।