लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान कल, अमित शाह, शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला
नई दिल्ली. सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान होगा. 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 94 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वे अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और डिंपल यादव समेत कई बड़े नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे.
तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना था. हालांकि, कई कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं के चलते चुनाव आयोग ने इसे 25 मई को कराने का फैसला किया है.
लोकसभा चुनाव फेज 3 के प्रमुख उम्मीदवार
अमित शाह (भाजपा)- गांधी नगर, गुजरात
दिग्विजय सिंह (कांग्रेस)- राजगढ़, मध्य प्रदेश
शिवराज सिंह चौहान (भाजपा)- विदिशा, मध्य प्रदेश
ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा) – गुना, मध्य प्रदेश
डिम्पल यादव (सपा)- मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) – बेरहामपुर, पश्चिम बंगाल
सुप्रिया सुले (एनसीपी)- बारामती, महाराष्ट्र
पुरषोत्तम रूपाला (भाजपा)- राजकोट, गुजरात
प्रल्हाद जोशी (भाजपा) – धारवाड़, कर्नाटक
केएस ईश्वरप्पा (भाजपा) – शिमोगा, कर्नाटक
प्रणीति शिंदे (कांग्रेस) – सोलापुर, महाराष्ट्र
हसमुखभाई पटेल (भाजपा) – अहमदाबाद पूर्व, गुजरात
पल्लवी डेम्पो (भाजपा) – दक्षिण गोवा, गोवा
4 जून को आएगा लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट
बता दें कि सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी और उसी दिन रिजल्ट आएंगे. 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण और 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा.