लोकसभा में सभी 29 सीटों पर जीत के लिए भाजपा
लोकसभा में सभी 29 सीटों पर जीत के लिए भाजपा ने अब मंत्रियों को अलग-अलग सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। इन सीटों पर मंत्री सक्रियता बढ़ाएंगे साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन की रणनीति पर काम करेंगे। भाजपा ने छिंदवाड़ा का प्रभार कैलाश विजयवर्गीय, बालाघाट का प्रहलाद पटेल को प्रभारी बनाया है। जबकि उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र्र शुक्ला को सतना, जगदीश देवड़ा को मंदसौर का प्रभर सौंपा है। इसी तरह गोविंद राजपूत को सागर और विजय शाह को बैतूल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। करण सिंह वर्मा को विदिशा और नरेंद्र पटेल को होशंगाबाद का प्रभार सौंपा गया है।
राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी गौतम टेटवाल के पास थी, क्योंकि कांग्रेस ने राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है तो बीजेपी वहां किसी ताकतवर मंत्री को तैनात कर सकती है। ताकतवर मंत्रियों को वे जिले सौंपे गए हैं जहां भाजपा को कांग्रेस से चुनौती मिल रही है भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य को पांच क्लस्टर में बांटा है। विजयवर्गीय, पटेल, शुक्ला और देवड़ा के अलावा नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और भूपेन्द्र सिंह को चार-चार सीटों की जिम्मेदारी दी गई है।