25 साल की उम्र वाले 18 प्रत्याशी हैं मैदान में
भोपाल। प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में 25 साल की उम्र वाले 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। ये सभी प्रत्याशी निर्दलीय या फिर भाजपा और कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों के प्रत्याशी है। भाजपा, कांग्रेस ने इस आयु वर्ग के एक भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है।
विधानसभा चुनाव में इस साल 25 साल से लेकर 82 साल की आयु वाले प्रत्याशी मैदान में नजर आ रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस सहित सभी दल युवाओं की बात तो करते हैं, मगर युवाओं को खासकर 21 से 25 साल की उम्र वाले युवाओं को चुनाव मैदान में उतरने का अवसर नहीं देते। इस बार चुनाव में 25 साल की उम्र वाले 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। मगर भाजपा और कांग्रेस किसी भी दल के ये प्रत्याशी नहीं है। सात प्रत्याशी निर्दलीय, बसपा और आप ने दो-दो प्रत्याशी 25 साल की उम्र वाले उतारे हैं। वहीं ष्शेश अन्य छोटे दलों के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
सबसे ज्यादा उम्र वाले 15 प्रत्याशी
चुनाव में 75 से 82 वर्श की आयु वाले प्रत्याशी भी मैदान में हैं। इस आयु वर्ग के 15 ऐसे प्रत्याशी है, जो चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा उम्र 82 ल की उम्र वाले एक प्रत्याशी अब्दुल राशिद बुधनी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि 81 साल की उम्र वाले रसाल सिंह भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी हैं। 80 साल की उम्र वाले तीन प्रत्याशी, 77 साल की उम्र वाले तीन प्रत्याशी, 76 साल की उम्र वाले चार और 75 की उम्र वाले तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं।