बैतूल के चार मतदान केन्द्रों पर 10 को फिर होगा मतदान
बस में आग लगने के कारण जल गई थी ईवीएम
भोपाल। प्रदेश के बैतूल संसदीय सीट के चार मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग ने 10 मई को फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है। इन चारों मतदान केन्द्रों की ईवीएम मशीन चुनाव कराकर लौट रहे दल की बस में अचानक आग लगने से जल गई थी। ये चारों मतदान केन्द्र मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
गौरतलब है कि 7 मई को मतदान के बाद मतदान दलों और मतदान सामग्री को वापस बैतूल ला रही बस में रात्रि में आग लग गई थी। इस बस में 6 केंद्रों के दल और मतदान सामग्री थी। आग लगने की घटना से 2 केंद्रों की सामग्री तो सुरक्षित बच गई, लेकिन 4 केंद्रों की सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने विस्तृत रिपोर्ट बनाकर आयोग को भिजवा दी थी। इस रिपोर्ट का अवलोकन करने के पश्चात आयोग ने इन 4 केंद्रों के लिए पुनः मतदान करवाने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग ने बैतूल संसदीय सीट के चार मतदान केन्द्रों पर 10 मई को मतदान कराने का फैसला लिया है। जिन मतदान केन्द्रों पर फिर मतदान कराया जाएगा उनमें मतदान क्रमांक 275 राजपुर, 276 डूडर रैयत, 277, 279 कुंदा रैयत और मतदान क्रमांक 280 चिखली माल हैं। यह मतदान 10 मई (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 10 मई को सुबह 5ः30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 9 मई को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी।
प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश
आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केन्द्रों के मतदान क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं। राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उक्त तिथि पर होने वाले नए मतदान के बारे में लिखित रूप से सूचित करें। आयोग को सूचित करते हुए संबंधित सामान्य पर्यवेक्षक को सूचित करें। आयोग द्वारा प्रचलित प्रपत्र 17 ए एवं अन्य दस्तावेजों की जांच मतदान समाप्ति के तुरंत बाद निर्देश दिए जा सकते हैं।