लोकसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद. पीएम मोदी की जोरदार वापसी, अब 21000 वोटों से आगे
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी बनारस सीट से जो पीछे चल रहे थे अब वे आगे हो गए हैं. वह इस सीट पर 21000 वोटों से आगे हैं. सुबह 10.28 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के अजय राय उनसे पीछे हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कुल 85152 वोट पाकर 21629 वोटों से आगे चल रहे थे, जबकि अजय राय 63523 वोट पाकर 21629 वोटों से पीछे चल रहे थे.
इससे पहले सुबह 9.40 बजे तक के आंकड़ोंं के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस सीट पर बढ़त बनाए हुए थे. इस तरह इस सीट पर काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं, रायबरेली सीट पर राहुल गांधी आगे चल रहे थे.
इसके साथ ही सुबह 10 बजे तक यूपी की सभी 80 सीटों के रुझान भी सामने आ गए. रुझानों में बड़ा उलटफेर सामने आ रहा है. यहां एनडीए 42, इंडिया गठबंधन 37, जबकि अन्य पर एक आगे चल रहे हैं.
नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद शुरू से ही बढ़त बनाए हुए हैं. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर 99,390 वोट लेकर पहले स्थान पर हैं. बीजेपी के ओम कुमार 70,190 वोटों के साथ दूसरे और समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार 19,116 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
-सुल्तानपुर सीट से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद 5326 मतों से आगे. मेनका गांधी पीछे.
-पीलीभीत सीट से भाजपा के जितिन प्रसाद 16459 वोट से आगे चल रहे हैं.
1- जितिन प्रसाद (बीजेपी) 44338
2-भगवत सरन गंगवार (सपा) 27879
-आगरा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल 9015 वोट से आगे चल रहे हैं.
-उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज 5438 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-गोरखपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला 15285 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-कैराना सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी 2989 मतों से आगे चल रहे हैं.
-चंदौली सीट से सपा प्रत्यासी बीरेंद्र सिंह 6359 मतों से आगे.
-अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर
3403 वोटों से आगे.
-अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सतीश गौतम 16439 वोट से आगे.