महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान जारी, RSS प्रमुख समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट (नांदेड़) पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मैं राज्य के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वह इस प्रक्रिया में उत्साह के साथ भाग लें और लोकतंत्र के इस उत्सव की शोभा बढ़ाएं. इस अवसर पर मैं सभी युवाओं और महिला मतदाताओं से अपील करता हूं आगे आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें.” इस बीच फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि इंतजाम अच्छा किया गया है, सीनियर सिटीजन के लिए अच्छा इंतजाम है, अच्छी सफाई की गई है. सभी लोग आएं और वोट डालें. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी मतदान किया. मतदान के बाद आरएसएस प्रमुख ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है, नागरिक कर्तव्यों को प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए. इसलिए जब भी मतदान होता है सबसे पहले मैं मतदान करता हूं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मत देना चाहिए. मैं बोलता हूं तो मैं करता हूं.
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. दोनों राज्यों में मतदान सुबह 7 बजे प्रक्रिया शुरू हुई. मतदाता शाम 5 बजे तक अपना मत डाल सकेंगे. झारखंड में आज (बुधवार) को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य की कुल 38 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केरल उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाडी के बीच टक्कर है. इस चुनाव में बीजेपी 149 सीटों पर तो शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों के लिए चुनावी मैदान में है. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं 37 सीटों पर दोनों एनसीपी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं.