राजस्थान की 199 सीटों पर वोटिंग जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने की मतदान की अपील
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू. नई सरकार चुनने के लिए जनता पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. राज्य में 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतदान होना है, यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में सीधा मुकाबला माना जा रहा है. मतदान केंद्रों पर पदस्थ अधिकारियों ने कहा कि पूरी टीम मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. मतदान के मद्देनजर लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं रखी गई हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी, बीजेपी प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता और कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर दिया है. दीया कुमारी ने जहां कांग्रेस सरकोर को निशाने पर लिया, वहीं दूसरी और मीणा ने कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया.
जयपुर में झोटवाड़ा से खबर। सिंवार गांव में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने की सूचना है। बूथ क्रमांक 200 पर ईवीएम खराब है। जिस वजह से मतदान का कार्य रुका हुआ है। पोलिंग बूथ पर दूसरी ईवीएम मंगवाई जा रही है। अजमेर में पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना है। सेंट फ्रांसिस स्कूल केंद्र में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया है। इस केंद्र पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर समस्या का निदान कर रह हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदाता पूरे उत्साह से भरे हुए हैं। सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर लाइन में आकर खड़े हो गए। जब सात बजे मतदान शुरू हुआ तो लोगों ने अपने मत डाले। उसके बाद अलग-अलग मतदान केंद्रों पर बने Selfie Point पर फोटो खींचवाने की होड़ लगी हुई है। Selfie खींचवाने के बाद वोटरों और उनके साथ आए लोगों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं।
बीकानेर में सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ संख्या 174 पर पहुंचकर मतदान किया। इसके अलावा बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने भी सुबह 7.15 बजे मतदान करने के लिए पहुंचे।