कांग्रेस प्रत्याशियों पर आज फिर होगा मंथन, जल्द होगी सूची जारी
भोपाल। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोश्ज्ञित किए जाने के बाद अब कांग्रेस की सूची का इंतजार है। कांग्रेस नेता भी बेचैनी से सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस की चुनाव समिति की कल ष्शनिवार को होने वाली बैठक में अधिकांश सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय किए जाने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस 10 या 11 मार्च को प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर पैनल दिल्ली भेजे जा चुके हैं। इनमें से छिंदवाड़ा सीट पर एक नाम होना बताया जा रहा है, जबकि बाकी की सीटों पर पैनल में तीन-तीन नाम भेजे गए हैं। इनमें से कुछ नामों पर तो मोहर लग चुकी है, मगर भाजपा प्रत्याशियों की सूची आने के बाद कांग्रेस एक बार फिर नामों पर मंथन कर रही है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस कुछ स्थानों खासकर विदिशा, गुना में जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मजबूत प्रत्याशी देने को लेकर मंथन कर रही है। वहीं कुछ और सीटों पर भी कांग्रेस कड़ी टक्कर देने के लिए प्रतयाशी तलाश रही है। सूत्रों के अनुसार नाराज भाजपा नेताओं से भी एक-सीटों पर कांग्रेस नेता संपर्क कर रहे हैं।
लोकसभा सीटों पर टिकट को लेकर ही कल ष्शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले 2 दिन स्क्रीनिंग कमेटी मे नामों पर मंथन होगा। बता दें कि करीब 15 सीटों पर अबतक आम सहमति नहीं बन पाई है। शुक्रवार को होने वाली बैठक मे शामिल होने प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता कल दिल्ली जाएंगे। इससे पहले गुरुवार को हुई हुई बैठक में नेताओं को निर्देश दिए गए है कि सिंगल नाम स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में फाइनल करें।
अनूप के संपर्क में कांग्रेस नेता
सूत्रों की माने तो ग्वालियर सीट को लेकर कांग्रेस किसी दिग्गज नेता को तलाश रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और मुरैना से सांसद रहे अनूप मिश्रा के संपर्क में कुछ कांग्रेस नेता है। मिश्रा को ग्वालियर में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या और भाजपा नेताओं की नाराजगी को लेकर कांग्रेस संपर्क में हैं। सूत्रों की माने तो फिलहाल अनूप मिश्रा ने किसी तरह का संकेत नहीं दिया है, मगर कांग्रेस नेताओं का प्रयास जारी है।