बीना, बुधनी, विजयपुर में एक साथ उपचुनाव कराने की तैयारी
0
निर्मला सप्रे दे सकती हैं इस्तीफा, रावत भी साध रहे भाजपाइयों को
भोपाल। मध्यप्रदेश की बीना, बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर भाजपा एक साथ उपचुनाव कराने की तैयारी कर रही है। इसके चलते उसने बीना की विधायक निर्मला सप्रे को कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं। वहीं बुधनी और विजयपुर में शिवराज सिंह चौहान और रामनिवास रावत पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।
प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा ने एक साथ उपचुनाव कराने की तैयारी करने हेतु सक्रियता बढ़ाई है। बुधनी विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था। वहीं विजयपुर में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में ष्शामिल हुए रामनिवास रावत ने मंत्री बनने के बाद कांग्रेस की विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। दोनों ही विधानसभा सीट रिक्त हैं। इनके अलावा बीना की कांग्रेस विधायक भी रामनिवास रावत के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में ष्शामिल हो गई थी, मगर उन्होंने अब तक कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वे बीना को जिला बनाने की मांग को लेकर अड़ी है, मगर सरकार ने अब तक बीना को जिला बनाने की घोशणा नहीं की है, बल्कि परिसीमन आयोग का गठन कर सरकार ने निर्मला सप्रे को उलझा दिया है। सूत्रों की माने तो भाजपा संगठन द्वारा अब निर्मला सप्रे को इस बात के संकेत दिए हैं ि कवे कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दें और उपचुनाव की तैयारी में जुटें। मगर अभी निर्मला सप्रे ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है।
रावत जुटे भाजपाइयों को साधने
वन मंत्री रामनिवास रावत को भाजपा विजयपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाएगी। इसे लेकर भाजपा संगठन ने रावत को साफ संदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त करें। इसके लिए रावत ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मदद का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि तोमर के कहने पर मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह अब रावत के साथ क्षेत्र में नजर आ रहे हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश की बीना, बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर भाजपा एक साथ उपचुनाव कराने की तैयारी कर रही है। इसके चलते उसने बीना की विधायक निर्मला सप्रे को कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं। वहीं बुधनी और विजयपुर में शिवराज सिंह चौहान और रामनिवास रावत पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।
प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा ने एक साथ उपचुनाव कराने की तैयारी करने हेतु सक्रियता बढ़ाई है। बुधनी विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था। वहीं विजयपुर में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में ष्शामिल हुए रामनिवास रावत ने मंत्री बनने के बाद कांग्रेस की विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। दोनों ही विधानसभा सीट रिक्त हैं। इनके अलावा बीना की कांग्रेस विधायक भी रामनिवास रावत के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में ष्शामिल हो गई थी, मगर उन्होंने अब तक कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वे बीना को जिला बनाने की मांग को लेकर अड़ी है, मगर सरकार ने अब तक बीना को जिला बनाने की घोशणा नहीं की है, बल्कि परिसीमन आयोग का गठन कर सरकार ने निर्मला सप्रे को उलझा दिया है। सूत्रों की माने तो भाजपा संगठन द्वारा अब निर्मला सप्रे को इस बात के संकेत दिए हैं ि कवे कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दें और उपचुनाव की तैयारी में जुटें। मगर अभी निर्मला सप्रे ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है।
रावत जुटे भाजपाइयों को साधने
वन मंत्री रामनिवास रावत को भाजपा विजयपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाएगी। इसे लेकर भाजपा संगठन ने रावत को साफ संदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त करें। इसके लिए रावत ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मदद का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि तोमर के कहने पर मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह अब रावत के साथ क्षेत्र में नजर आ रहे हैं।