सरकार बनाओ, वादों और गारंटी से मुकर जाओ : राजीव चंद्रशेखर
कांग्रेस की हर चुनाव में होती है यह रणनीति
भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ मध्यप्रदेश की जनता, युवाओं, महिलाओं, किसानों को ही नहीं ठगा है, बल्कि हर चुनाव में कांग्रेस की यही रणनीति होती है। पहले झूठे वादे और गारंटी दो, जब भोले-भाली जनता झूठ के इस जाल में फंस जाए, तो वोट लेकर सरकार बनाओ और बाद में अपने वादों से मुकर जाओ।
यह बात केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार-वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस के इंडी गठबंधन के सहयोगी भी कांग्रेस की इस रणनीति को पहचान गए हैं, इसलिए सपा नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस को एक फ्रॉड बताया है। उन्होंने कहा कि झूठ, ठगी और लूट की कांग्रेस की रणनीति का सबसे ताजा उदाहरण कर्नाटक है। यहां कांग्रेस ने चुनाव के पहले जनता से जो वादे किये थे, जो गारंटी दी थी, सरकार बनने के बाद कांग्रेस उन सभी से मुकर गई। उन्होंने कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में किए गए वादों की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने वहां युवाओं को रोजगार देने, तीन हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी दी थी, लेकिन सरकार बनने के बाद इसमें शर्तें जोड़ दी। अब कांग्रेस वहां सिर्फ चालू साल में दर्ज बेरोजगारों को ही भत्ता देने की बात कर रही है और पहले से बेरोजगार लाखों युवा जिन्होंने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था, अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी झूठ का जाल फैलाया था और इस बार भी कांग्रेस के नेता झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी भी राज्य में चुनाव से पहले किए गए वादे और जनता को दी गई गारंटी पूरी नहीं की है। ऐसे में मध्यप्रदेश की जनता को इन झूठे वादों और गारंटी से सतर्क रहना है तथा मध्य प्रदेश को कांग्रेस का एटीएम बनने से बचाना है।