कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतों की गिनती, तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
0
केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती, हीटवेव से बचाव की भी रहेगी व्यवस्था
भोपाल। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल चार जून को होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, 29 लोकसभा सीटों की मतगणना होगी। जिलों में सुबह 8 बजे से गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती 29 जिलों में होगी। 4 जून को मतगणना के दिन गर्मी को देखते हुए हीटवेव से बचाव और अन्य जरूरी कदम भी उठाए गए हैं। इसके साथ ही मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा और नतीजों के बाद की स्थिति में व्यवस्था की तैयारी भी की गई है।
मतगणना के लिए प्रदेश में 29 मतगणना केंद्रों बनाए गए हैं। मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल, सुरक्षा के लिए 10 हजार डिस्ट्रिक्ट पुलिस बल है, 18 सेंट्रल फोर्स, 45 एसएफ की टीम को तैनात किया गया है। अलग कक्ष में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। वोट की गिनती भी 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना स्थल पर गर्मी को ध्यान में रख कर व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल, फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई है।
116 केंद्रीय पर्यवेक्षक करेंगे निगरानी
मतों की गिनती 116 केंद्रीय पर्यवेक्षक की निगरानी में होगी। मतगणना के लिए कुल 3883 टेबल लगाए गए हैं, जिसमें से 242 टेबलों पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। वहीं सबसे ज्यादा 24 राउंड पवई विधानसभा में मतों की गिनती होगी, जबकि सबसे कम दतिया में 12 राउंड में वोटों की काउंटिंग होगी. भिंड में सबसे अधिक पोस्टल बैलेट 8349 है, जबकि सबसे कम 2154 पोस्टल बैलेट दमोह में है।
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पोस्टल बैलेट आसानी से पहुंचने के लिए पोस्टमैन की व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे तक जो भी पोस्टल बैलेट आएंगे उनको काउंट किया जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना स्थल तक मशीनों को पहुंचने के लिए कर्मचारियों को ड्रेसकोड दिया गया है। सभी जगहों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल,आईपैड नहीं ले जा सकेंगे।
35 हजार से ज्यादा 85 से ज्यादा उम्र के मतदाता
लोकसभा चुनाव में 85 से ज्यादा उम्र के 35 हजार 211 मतदाता, 12 हजार 816 विकलांग मतदाता ने होम वोटिंग की है, जबकि 1432 लोगों ने घर से वोट दिया है। इसके अलावा 37573 सर्विस वोटर्स ने डाक के द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया था।
भोपाल। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल चार जून को होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, 29 लोकसभा सीटों की मतगणना होगी। जिलों में सुबह 8 बजे से गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती 29 जिलों में होगी। 4 जून को मतगणना के दिन गर्मी को देखते हुए हीटवेव से बचाव और अन्य जरूरी कदम भी उठाए गए हैं। इसके साथ ही मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा और नतीजों के बाद की स्थिति में व्यवस्था की तैयारी भी की गई है।
मतगणना के लिए प्रदेश में 29 मतगणना केंद्रों बनाए गए हैं। मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल, सुरक्षा के लिए 10 हजार डिस्ट्रिक्ट पुलिस बल है, 18 सेंट्रल फोर्स, 45 एसएफ की टीम को तैनात किया गया है। अलग कक्ष में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। वोट की गिनती भी 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना स्थल पर गर्मी को ध्यान में रख कर व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल, फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई है।
116 केंद्रीय पर्यवेक्षक करेंगे निगरानी
मतों की गिनती 116 केंद्रीय पर्यवेक्षक की निगरानी में होगी। मतगणना के लिए कुल 3883 टेबल लगाए गए हैं, जिसमें से 242 टेबलों पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। वहीं सबसे ज्यादा 24 राउंड पवई विधानसभा में मतों की गिनती होगी, जबकि सबसे कम दतिया में 12 राउंड में वोटों की काउंटिंग होगी. भिंड में सबसे अधिक पोस्टल बैलेट 8349 है, जबकि सबसे कम 2154 पोस्टल बैलेट दमोह में है।
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पोस्टल बैलेट आसानी से पहुंचने के लिए पोस्टमैन की व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे तक जो भी पोस्टल बैलेट आएंगे उनको काउंट किया जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना स्थल तक मशीनों को पहुंचने के लिए कर्मचारियों को ड्रेसकोड दिया गया है। सभी जगहों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल,आईपैड नहीं ले जा सकेंगे।
35 हजार से ज्यादा 85 से ज्यादा उम्र के मतदाता
लोकसभा चुनाव में 85 से ज्यादा उम्र के 35 हजार 211 मतदाता, 12 हजार 816 विकलांग मतदाता ने होम वोटिंग की है, जबकि 1432 लोगों ने घर से वोट दिया है। इसके अलावा 37573 सर्विस वोटर्स ने डाक के द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया था।