पिंक पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाएं, दिव्यांग पोलिंग बूथ भी बनाएं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश
भोपाल। प्रदेश में राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पिंक पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाएं। दिव्यांग पोलिंग बूथ और मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाएं जाएं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के पांचवें चरण के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त से शुरू हो रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। विधानसभा निर्वाचन 2023 में पिंक पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाएं। दिव्यांग पोलिंग बूथ और मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाएं जाएं। उन्होंने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। 18 से 19 वर्ष के युवाओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अभियान चलाएं। विद्याथियों से संवाद कर मतदान के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या कम है वहां पर महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, स्कूलों-महाविद्यालयों की छात्राओं की मदद लें।
मतदान केन्द्र पर 15 सौ से ज्यादा मतदाता न हों
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव भेजें। किसी भी मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या नहीं होनी चाहिए। 2 किमी से अधिक दूरी पर कोई मतदान केंद्र भी न हो। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने वल्नरेबिलिटी मैपिंग, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, बैठक व्यवस्था, रैंप, नए मतदान केंद्रों पर नए बीएलओ की नियुक्ति, बिना नेटवर्क वाले मतदान केंद्रों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए।