साइकिल यात्रा के जरिए बसपा सक्रिय करेगी कार्यकर्ता को
आज से शुरू होगी यात्रा, 15 को होगा समापन
भोपाल। प्रदेश में बसपा ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। बसपा ने मैदानी सक्रियता बढ़ाने और कार्यकर्ता को सक्रिय करने के लिए कल दो मार्च से प्रदेश के सभी जिलों में साइकिल यात्रा निकालने का फैसला किया है। बसपा ने इस यात्रा को संविधान बचाओ, सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा नाम दिया है।
बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। कार्यकर्ताओं की बैठकों के दौर के बाद अब बसपा ने प्रदेश के सभी जिलों में साइकिल यात्रा निकालने का फैसला लिया है। बसपा ने इस यात्रा को संविधान बचाओ, सत्ता प्राप्ति यात्रा नाम दिया है। बसपा की इस यात्रा के तहत हर जिले के गांव-गांव पहुंचकर बसपा के संदेश को मतदाता तक पहुंचाना और कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय करने के लक्ष्य को प्राप्त करना है। बसपा की यह यात्रा कल दो मार्च को दोपहर बारह बजे हर जिले में एक साथ शुरू होगी। दस दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 15 मार्च को कांशीराम जयंती के अवसर पर होगा। समापन अवसर पर मुरैना में बसपा बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। मुरैना के अलावा पार्टी ने सतना और देवास में भी कार्यक्रम तय किए हैं। देवास में जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बसपा ने प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारने का फैसला लिया है। वैसे पार्टी का फोकस रीवा, सतना, मुरैना, भिंड सीटों पर है। इसके अलावा बुंदेलखंड की खजुराहो और टीकमगढ़ सीटों पर भी वह दमदारी से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।