छिंदवाड़ा में फिर होगा घमासान, दिग्गज होंगे आमने-सामने
अमरवाड़ा में उपचुनाव, 10 जुलाई को होगा मतदान,
भोपाल। छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए एक बार फिर घमासान मचने वाला है। इस सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख तय कर दी है। 10 जुलाई को यहां मतदान होगा और मतों की गणना 13 जुलाई को होगी।
मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, इसके बाद अब आज चुनाव आयोग ने यहां पर उपचुनाव के तहत मतदान की तारीख तय कर दी है। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होना है और मतगणना 13 जुलाई को होगी।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की गढ़ रही छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा में इस बार जीत हासिल की। कमलनाथ के कब्जे वाली लोकसभा सीट पर लंबे समय के बाद भाजपा ने कब्जा जमाया है। भाजपा की नजर अब अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर टिकी है। इसके चलते एक बार फिर छिंदवाड़ा में भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा लगने के आसार हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिश्ठा एक बार फिर यहां दाव पर रहेगी। कमलेश शाह, कमलनाथ समर्थक रहे हैं।
बुधनी में भी होना है उपचुनाव
विधानसभा क्षेत्र बुधनी से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब विदिशा से सांसद निर्वाचित हुए हैं। इसके चलते वे इस सीट से इस्तीफा देंगे, इसके चलते यहां पर भी उपचुनाव होना है। मगर अभी सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया, इसके चलते आयोग ने अभी यहां उपचुनाव कराने का फैसला नहीं लिया है। वहीं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामनिवास रावत और बीना की विधायक निर्मला सप्रे भी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में चली गई थी। मगर दोनों ने ही अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी
अमरवाड़ा में उपचुनाव की घोषणा होने के साथ कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व विधायक सुनील जायसवाल को प्रभारी नियुक्त किया हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर नियुक्त ये प्रभारी अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर बैठकें करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से उम्मीदवार नाम चयन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
उपचुनाव का कार्यक्रम
14 जून को गजट नोटिफिकेशन
21 जून को नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख
24 जून को नाम निर्देशन की संवीक्षा
26 जून को नाम वापसी की अंतिम तारीख
10 जुलाई को मतदान
13 जुलाई को मतगणना
राज्यसभा के लिए सक्रिय हुए दावेदार
गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव जीतने के बाद वे भी राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। हालांकि अभी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। मगर इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दावेदारी करते नजर आ रहे हैं। राज्यसभा की इस सीट पर गुना के पूर्व सांसद केपी यादव, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के अलावा पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दावेदारी कर रहे हैं। वहीं कुछ और भाजपा नेताओं की नजरें भी इस सीट पर टिकी हुई है।