मिजोरम चुनाव परिणाम : जेडपीएम ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, आइजोल में सीएम जोरमथांगा पराजित
नई दिल्ली. मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों को लेकर काउंटिंग जारी है. यहां से पहला रिजल्ट आ गया है. जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी ने तुईचांग सीट पर अपना कब्जा कर लिया है. यहां पहले मिजो नेशन फ्रंट के विधायक थे. अब तक आए परिणामों में जेडपीएम 26 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही. वहीं एमएनएफ के खाते में सात और भाजपा के हिस्से दो सीटें आ आई हैं. एमएनएफ अभी तीन सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला है लेकिन एक सीट पर वह बढ़त बनाए हुए हैं.
जेडपीएम की आंधी में एमएनपी के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथांगा भी नहीं टिक पाए. उन्हें आइजोल सीट से जेडपीएम प्रत्याशी लालथानसांगा से हार का सामना करना पड़ा है. यहां मुख्य मुकाबता जोरम पीपुल्स फ्रंट और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच था, लेकिन जोरम पीपुल्स फ्रंट ने इस जंग को एकतरफा बना दिया है.
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से दरकिनार कर मिजो नेशनल फ्रंट 10 साल बाद सत्ता में लौटा था. इससे पहले 2008 से 2018 तक कांग्रेस यहां सत्ता में थी. 2018 में मिजो नेशनल फ्रंट के एन जोरामथंगा सीएम बने थे वहीं मिजो फ्रंट को 26, कांग्रेस को 5, भाजपा को 1 वहीं 5 सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा था.
एग्जिट पोल की मानें 5 एग्जिट पोल मिजोरम में मिजो फ्रंट की सरकार बनते दिखा रहे हैं. वहीं 4 एग्जिट पोल हंग असेंबली का अनुमान जता रहे हैं. बता दें कि 11 लाख की आबादी वाले मिजोरम में कुल 8.52 लाख वोटर्स है इसमें 4.13 लाख पुरुष वोटर्स और 4.39 लाख महिला वोटर्स है.