मतदाता सूची में फर्जी नाम होने का आरोप
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को की शिकायत
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा में मतदाता सूचियों को लेकर आरोप प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है। कांग्रेस ने भाजपा पर भोपाल की नरेला विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटों से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। इसको लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने चुनाव आयोग को शिकायत की है।
नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी की मंगलवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मतदाता सूची में गलत नाम जोड़ने की शिकायत सौंपी। इसमें मतदाता सूची में गलत जुड़े हुए नामों जैसे की मृत हो चुके लोग, विधानसभा से बाहर शिफ्ट हो चुके लोग व जो दूसरी जगह अपना नाम जुड़वा चुके हैं ऐसे 35 हजार लोगो की जानकारी बूथ अनुसार लिस्ट बनाकर सौंपी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जांच कर हटाने की मांग की।
मनोज शुक्ला ने कहा की जो लोग वहां से घर छोड़कर जा चुके हैं या जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, परंतु बीएलओ द्वारा किसी भी प्रकार से अपने क्षेत्रों में मतदाताओं का भौतिक सत्यापन नहीं किया जा रहा है, जिससे मतदाता सूचियों में गलत मतदाताओं के नाम दर्ज है। शुक्ला ने कहा की इससे निश्चित ही निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना कम होती है। अतः मेरा आग्रह है की संख्यावार सूची में दर्ज मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर नाम विलोपित किए जाने की कार्रवाई करने संबंधित निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करें। उन्होंने कहा की भाजपा लगातार इन्ही फर्जी वोटों से चुनाव जीत रही है इसीलिए ये नाम तत्काल प्रभाव से हटाएं जाएं।