लोकसभा क्षेत्रों में रवाना किए भाजपा के प्रचार रथ
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को राज्य के सभी 29 लोकसभा क्षेत्र के लिए ‘एलईडी प्रचार रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुझाव पेटी भी रथों पर रखी गई है। जनता से सुझाव भी मांगे जाएंगे। रथों के द्वारा मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज सुबह भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए एलईडी रथों को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हर क्षेत्र में ये सुझाव वैन जाएगी और जनता के सुझाव लाएगी। तमाम हथकंडों और षड्यंत्र के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में अपना नेतृत्व साबित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही प्रधानमंत्री मोदी के मन में एमपी, एमपी के मन में मोदी, स्लोगन रहा है। आज रथों को रवाना किया है। सुझाव पेटी भी रथों पर रखी गई है। जनता से सुझाव भी मांगे जाएंगे। सभी 29 लोकसभा में वीडियो के माध्यम से प्रचार होगा। मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार फिर सरकार बने और भारत दुनिया का 1 नंबर देश बने, इसी भाव के साथ फिर एक बार मोदी सरकार और अब की बार 400 पार के नारे के साथ प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए दो-दो एलईडी रथों को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित विजय हमारे सामने है, लेकिन हम जनता के साथ खड़े होना चाहते हैं।
गौरतलब है कि भाजपा एलईडी रथों के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेगी। रथ में रखी सुझाव पेटी से भाजपा अपने संकल्प पत्र को लेकर लोगों से सुझाव लेगी। पूरे देश से एक करोड़ लोगों से सुझाव का टारगेट रखा गया है।
नुक्कड़़ संभाएं भी होगी, जनता से लेंगे सुझाव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और “वसुधैव कुटुंबकम” जो हमारी पार्टी का उद्देश्य रहा है, उसी भावना के साथ पूरे प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनता के साथ जुड़कर एलईडी रथों के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। विकास और सुशासन की दृष्टि से भविष्य में हमारे संकल्प-पत्र के लिए सुझाव लेंगे। रथों के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नुक्कड़ संभाएं आयोजित की जाएगी।