कटंगी से घोषित सपा प्रत्याशी ने ले ली कांग्रेस की सदस्यता
गोंगपा नेत्री भी कांग्रेस में हुई शामिल
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दलों में बगावत का दौर तेज है। भाजपा और कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य दल भी इससे परेशान नजर आ रहे हैं। बागवत करने वाले नेताओं में आज एक नाम समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी का भी जुड़ गया। सपा के बालाघाट जिले की कटंगी सीट से प्रत्याशी महेश सहारे ने कांग्रेस के समर्थन में चुनाव ना लड़ने की बात कही है।
विधानसभा चुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार चरम पर है। बड़े नेताओं की सभाएं तेज हो चली है। तेज होते चुनाव प्रचार के बीच बागी और बगावती भी सक्रियता दिखा रहे है। भाजपा और कांग्रेस तो इनसे परेशान थे ही, मगर आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी भी इन बागियों से परेशान नजर आ रहे है। ऐसा ही नजारा आज बालाघाट जिले में दिखाई दिया, जब कटंगी विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी ने नामांकन भरने और नाम वापसी की तारीख समाप्त हो जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मैदान छोड़ने का फैसला ले लिया। सपा प्रत्याशी महेश सहारे ने कांग्रेस के राश्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में बालाधाट में कांग्रेस की सदस्यता ली है। सहारे के अलावा इसी दौरान गोंगपा के राष्ट्रीय महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गावती उईके की कांग्रेस ने ली सदस्यता ली है।
गौरतलब है कि प्रदेश में हो रहे चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं बन पाया, इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच तल्ख बयानबाजी भी सामने आई थी। सपा ने तो कांग्रेस पर धोखेबाजी के आरोप लगा दिए थे। सीटों पर बात नहीं बनने पर सपा ने भी मध्य प्रदेश में प्रत्याशी उतार दिए थे।