हार के कारण जानेगी कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
29 को होगी बैठक, दो दिन राजधानी में रहेंगे कमेटी के सदस्य
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के कारण जानने के लिए कांग्रेस द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के तीनों सदस्य भोपाल पहुंचेंगे। ये सदस्य दो दिन रुक कर प्रदेश में कांग्रेस को मिली हार के कारणों को जानेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। कांग्रेस की यह बैठक 29 जून को होगी।
कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को जानने के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के तीनों सदस्य पृथ्वीराज चह्वाण, सप्तागिरी उलका और जिग्नेश मेवाणी 28 जून की शाम को भोपाल पहुंच जाएंगे। 29 जून को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। 29 एवं 30 जून को ये सदस्य प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से चर्चा कर हार के कारणों को जानेंगे। कमेटी के तीनों सदस्य प्रत्याशियों से चर्चा कर फैक्ट शीट तैयार करेंगे।
पदाधिकारियों की निष्क्रियता पर भी होगी चर्चा
कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक 30 जून को होनी है। इस बैठक में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के तीनों मेंबर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं जैसे कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित और भी दिग्गजों से बात करेंगे और जानने का प्रयास करेंगे की हार का कारण क्या रहा है। चुनाव में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों ने काम किया या फिर ये सभी निष्क्रिय रहे इस पर भी बात होगी। साथ ही इस बैठक में दिग्गजों के साथ होने वाली बैठक में कांग्रेस पार्टी के संगठन को फिर से सही और दुरुस्त करने पर बात करी जानी है।
पदाधिकारियों की भूमिका पर भी होगी चर्चा
पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर विधायकों और अन्य नेताओं ने चुनाव के दौरान किस तरह की भूमिका निभाई। समीक्षा पूरी करने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगी और उस आधार पर आगे की कार्रवाई भी संभावित है। राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है जब कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है। भाजपा ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की।