एग्जिट पोल जैसे आए परिणाम तो करेंगे प्रदर्शन
0
ओबीसी फ्रंट ने दी पांच जून से आंदोलन की चेतावनी
भोपाल। ओबीसी फ्रंट के प्रमुख दामोदर सिंह यादव ने एग्जिट पोल पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि अगर एग्जिट पोल जैसा चुनाव परिणाम आया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन और ज़िला मुख्यालयों पर चुनाव आयोग के पुतले दहन करेंगे। आंदोलन की शुरुआत 5 जून को भोपाल और दतिया से की जायेगी।
राजधानी भोपाल में सोमवार को ओबीसी फ्रंट के प्रमुख दामोदर सिंह यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसा चुनाव परिणाम आया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 सालों में आम चुनाव के परिणामों से ठीक 2-3 दिन पहले सभी सर्वे एजेंसियां बड़े मीडिया हाउस के साथ मिलकर जान-बूझकर एग्जिट पोल के ऐसे आंकड़े प्रस्तुत करती हैं। जिससे सत्ताधारी भाजपा के लिये आम मतदाता भी मानसिक रूप से तैयार हो सके और फिर चुनाव आयोग का असली खेल शुरू होता है। आयोग भाजपा की एक शाखा की तरह काम करता है और जनता में कितनी भी भाजपा विरोधी लहर हो लेकिन सरकार उसी की बनाता है और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल भी हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी जनादेश को लूटने की कोशिश हुई या फिर नकली जनादेश प्रस्तुत किया गया तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन कर चुनाव आयोग के सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे और किसी भी सूरत में नकली जनादेश को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चुनाव तो मोदी बनाम जनता के बीच था, फायदा उठा रही कांग्रेस
यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव मोदी बनाम जनता के बीच था, जिसका लाभ कांग्रेस को मिलने जा रहा है और वह बैठे बिठाए प्रदेश की 10 सीटों पर टक्कर करके 6-7 सीट जीतने जा रही है। अगर चुनाव आयोग मोदी सरकार से सांठगांठ करके असली जनादेश को बदलकर नकली जनादेश प्रस्तुत करती है, तो हम दतिया भोपाल के पश्चात उन सीटों पर पहले आंदोलन चलाएंगे, जिन पर भाजपा की हार और संयोग से कांग्रेस की जीत स्पष्ट दिखाई दे रही है। जिनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, राजगढ़, मंडला, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सीधी और खरगोन मुख्य रूप से शामिल है।
भोपाल। ओबीसी फ्रंट के प्रमुख दामोदर सिंह यादव ने एग्जिट पोल पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि अगर एग्जिट पोल जैसा चुनाव परिणाम आया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन और ज़िला मुख्यालयों पर चुनाव आयोग के पुतले दहन करेंगे। आंदोलन की शुरुआत 5 जून को भोपाल और दतिया से की जायेगी।
राजधानी भोपाल में सोमवार को ओबीसी फ्रंट के प्रमुख दामोदर सिंह यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसा चुनाव परिणाम आया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 सालों में आम चुनाव के परिणामों से ठीक 2-3 दिन पहले सभी सर्वे एजेंसियां बड़े मीडिया हाउस के साथ मिलकर जान-बूझकर एग्जिट पोल के ऐसे आंकड़े प्रस्तुत करती हैं। जिससे सत्ताधारी भाजपा के लिये आम मतदाता भी मानसिक रूप से तैयार हो सके और फिर चुनाव आयोग का असली खेल शुरू होता है। आयोग भाजपा की एक शाखा की तरह काम करता है और जनता में कितनी भी भाजपा विरोधी लहर हो लेकिन सरकार उसी की बनाता है और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल भी हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी जनादेश को लूटने की कोशिश हुई या फिर नकली जनादेश प्रस्तुत किया गया तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन कर चुनाव आयोग के सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे और किसी भी सूरत में नकली जनादेश को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चुनाव तो मोदी बनाम जनता के बीच था, फायदा उठा रही कांग्रेस
यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव मोदी बनाम जनता के बीच था, जिसका लाभ कांग्रेस को मिलने जा रहा है और वह बैठे बिठाए प्रदेश की 10 सीटों पर टक्कर करके 6-7 सीट जीतने जा रही है। अगर चुनाव आयोग मोदी सरकार से सांठगांठ करके असली जनादेश को बदलकर नकली जनादेश प्रस्तुत करती है, तो हम दतिया भोपाल के पश्चात उन सीटों पर पहले आंदोलन चलाएंगे, जिन पर भाजपा की हार और संयोग से कांग्रेस की जीत स्पष्ट दिखाई दे रही है। जिनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, राजगढ़, मंडला, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सीधी और खरगोन मुख्य रूप से शामिल है।