राहुल, प्रियंका को झूठी जानकारी देती है कांग्रेस
भोपाल। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को लगातार झूठी और गलत जानकारी देकर उन्हें झूठा साबित किया है। राहुल गांधी तो किसानों के कर्ज माफी के वादे को लेकर पहले ही झूठे साबित हो गए थे, प्रियंका गांधी को ग्वालियर में झूठी जानकारी देकर झूठा साबित किया गया।
यह आरोप आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी और करप्शन नाथ जो वादे किए थे वह एक भी पूरा नहीं कर पाए। राहुल हो या प्रियंका दोनों ही जनता के साथ खड़े होने के काबिल नहीं बचे, इसलिए चुपचाप आते हैं और भाग जाते हैं।
उन्होंने कहा कि खादी की संबल देने और ताकत के लिए कोई न कोई खादी सामान उद्योग से खरीदें। वहीं स्वच्छता का भी संकल्प दिलाया। 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री ने गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारा। भारत की तस्वीर गांधी जी के विचारों से प्रधानमंत्री ने बदली।
कांग्रेस में सिर्फ परिवारवाद की गारंटी
भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस में किसी बात की गारंटी है तो परिवारवाद की गारंटी है, भ्रष्टाचार की गारंटी है और तुष्टिकरण की गारंटी है। इसलिए छिंदवाड़ा की जनता भी समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को टिकट नहीं तो पत्नी को, पत्नी को टिकट नहीं तो बेटे को, बेटे को टिकट नहीं तो अब बहू को। यही कांग्रेस का मूल कैरेक्टर है।