सोलह नगर निगमों में बनेंगे श्रमिक विश्राम गृह
0
भोपाल। प्रदेश के सोलह नगर निगमों में श्रमिक विश्राम गृह बनाए जाएंगे। इन विश्राम गृहों में श्रमिक निशुल्क ठहर सकेंगे।
राज्य सरकार प्रदेश के सोलह नगर निगमों यथा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, सिंगरौली, छिन्दवाड़ा, खण्डवा, बुरहानपुर, कटनी, उज्जैन, देवास, रतलाम, रीवा, मुरैना तथा सागर में श्रमिक विश्राम गृह प्रारंभ करेगा। इनका निर्माण श्रम विभाग के अधीन कार्यरत मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पीआईयू के माध्यम से कराया जाएगा। प्रत्येक विश्राम गृह की लागत 6 करोड़ 10 लाख रुपये है तथा यह सौ बिस्तरों वाला होगा। इनमें श्रमिक निःशुल्क ठहर सकेंगे एवं उन्हें रियायती दरों पर भोजन भी उपलब्ध होगा। इन विश्राम गृहों का संचालन संबंधित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जायेगा।
राज्य सरकार प्रदेश के सोलह नगर निगमों यथा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, सिंगरौली, छिन्दवाड़ा, खण्डवा, बुरहानपुर, कटनी, उज्जैन, देवास, रतलाम, रीवा, मुरैना तथा सागर में श्रमिक विश्राम गृह प्रारंभ करेगा। इनका निर्माण श्रम विभाग के अधीन कार्यरत मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पीआईयू के माध्यम से कराया जाएगा। प्रत्येक विश्राम गृह की लागत 6 करोड़ 10 लाख रुपये है तथा यह सौ बिस्तरों वाला होगा। इनमें श्रमिक निःशुल्क ठहर सकेंगे एवं उन्हें रियायती दरों पर भोजन भी उपलब्ध होगा। इन विश्राम गृहों का संचालन संबंधित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जायेगा।