इंदौर बैठक के पहले संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले पहुंचे भोपाल
0
मुख्यमंत्री पहुंचे समिधा, संघ पदाधिकारियों से की चर्चा
भोपाल। संघ की चार दिवसीय बैठक इंदौर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में शामिल होने संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले बुधवार को भोपाल पहुंचें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनसे संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर मुलाकात की। करीब एक घंटे समिधा में रुके डॉ. मोहन ने संघ के अन्य पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है।
इंदौर में कल एक अगस्त से संघ की चार दिवसीय बैठक होगी। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल होंगे। वे आज भोपाल पहुंचे। चार दिनों तक चलने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि संपर्क विभाग के 200 बड़े पदाधिकारी इस दौरान मंथन करेंगे। साथ ही बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक भी इस दौरान इंदौर में होगी। संघ द्वारा प्रतिवर्श देश के किसी एक बड़े शहर में होने वाली इस तरह बैठक इंदौर में लंबे समय बाद हो रही है। इसमें चार दिनों में 24 से अधिक सत्र होंगे, जिनमें संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख अपने वर्षभर के कामकाज का विवरण देंगे। एक दिन वर्षभर के कार्यकाल की समीक्षा होगी और इसके बाद अगले दिन आने वाले वर्ष की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने की पदाधिकारियों से मुलाकात
इंदौर बैठक में शामिल होने प्रदेश आए संघ पदाधिकारियों से सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में मुलाकात की। उन्होंने संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी से की मुलाकात। करीब एक घंटा समिधा पर रुके मुख्यमंत्री ने अन्य पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।
भोपाल। संघ की चार दिवसीय बैठक इंदौर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में शामिल होने संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले बुधवार को भोपाल पहुंचें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनसे संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर मुलाकात की। करीब एक घंटे समिधा में रुके डॉ. मोहन ने संघ के अन्य पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है।
इंदौर में कल एक अगस्त से संघ की चार दिवसीय बैठक होगी। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल होंगे। वे आज भोपाल पहुंचे। चार दिनों तक चलने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि संपर्क विभाग के 200 बड़े पदाधिकारी इस दौरान मंथन करेंगे। साथ ही बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक भी इस दौरान इंदौर में होगी। संघ द्वारा प्रतिवर्श देश के किसी एक बड़े शहर में होने वाली इस तरह बैठक इंदौर में लंबे समय बाद हो रही है। इसमें चार दिनों में 24 से अधिक सत्र होंगे, जिनमें संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख अपने वर्षभर के कामकाज का विवरण देंगे। एक दिन वर्षभर के कार्यकाल की समीक्षा होगी और इसके बाद अगले दिन आने वाले वर्ष की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने की पदाधिकारियों से मुलाकात
इंदौर बैठक में शामिल होने प्रदेश आए संघ पदाधिकारियों से सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में मुलाकात की। उन्होंने संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी से की मुलाकात। करीब एक घंटा समिधा पर रुके मुख्यमंत्री ने अन्य पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।