जाह्नवी कपूर ने पहनी थाई-हाई स्लिट ड्रेस, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा ही छाई रहती हैं। उनके बोल्ड एंड हॉट लुक्स फैंस को पसंद भी आते हैं। हसीना ने बेहद कम उम्र में ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट में लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह जब भी किसी पार्टी या इवेंट में पहुंचती हैं, तो पैपराजी के कैमरे अपने आप ही उनकी तरफ मुड़ जाते हैं। यही नहीं यहां तक कि इस बाला के जिम लुक्स भी बहुत लाइमलाइट में रहते हैं। अब बड़े दिनों बाद जान्हवी का नया सेक्सी लुक सामने आया है, जिसमें वह कट लगी ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। एक अवॉर्ड नाइट में हसीना ग्रीन कलर की कट-आउट डिटेल वाली ड्रेस में नजर आईं।
जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर का कट-आउट डिजाइन वाला गाउन पहन इस अवॉर्ड नाइट में एंट्री मारी। उनका लुक ऐसा था कि हर किसी निगाहें उनपर टिकी रह गईं। उनकी इस ड्रेस में हॉल्टर टर्टल नेकलाइन दी गई थी और बस्ट पोर्शन से लेकर मिडरिफ एरिया तक की-होल डिटेल थी, जिसमें वह अपना टोन्ड ऐब्डमन फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं।
जान्हवी की इस स्लीवलेस ड्रेस में कमर के दोनों तरफ कट्स दिए गए थे, जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला था। वहीं फ्रंट पर थाई-हाई स्लिट भी दिया गया था, जिसमें वह अपने टोन्ड लेग्स हाईलाइट करती दिख ऱही थीं। इस आउटफिट की फिटिंग इतनी बढ़िया थी कि हसीना अपना फिगर भी अच्छे से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। वहीं पीछे की तरफ इस ड्रेस को बैकलेस रखा गया था, जिसमें कई सारी स्ट्रैप्स दी गई थीं।