इनामी नक्सली को मार गिराने वाले हॉक फोर्स, पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
भोपाल। बालाघाट जिले में रविवार को मलाजखंड थाना अंतर्गत हर्रा टोला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया। इस मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स को बधाई दी है। इसके साथ ही गृह मंत्री ने इसे पुलिस व हॉक फोर्स की बड़ी सफलता बताते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कल बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में पुलिस द्वारा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया है। इस पर मध्य प्रदेश की ओर से 3 लाख और छत्तीसगढ़ की ओर से 5 लाख एवं महाराष्ट्र की ओर 4 लाख का इनाम घोषित था। इसके पास से एक रायफल, राशन का सामान बरामद हुआ है। नक्सली रूपेश, कान्हा भोरम देव का सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का सुरक्षागार्ड था। मिश्रा ने बताया कि एक साल के अंदर 6 इनामी नक्सली को मार गिराने में बालाघाट पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड भी है। पिछले साल तक 86 लाख रुपए तक के नक्सली को मारा या जेल भेजा था और अभी के मिलाकर एक करोड़ रुपए से ज्यादा के ईनामी नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। राज्य सरकार ने तय किया है कि हमारे जांबाज पुलिसवाले और हॉक फोर्स को पुरस्कार दिया जाएगा।