यूका के कचरे को लेकर मंत्रियों में टकराव
0
विजयवर्गीय ने कहा जनता की सेहत से खिलवाड़ नहीं होगा
भोपाल। यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने की प्रक्रिया शुरू होते ही इसका विरोध भी तेज हो गया है। भोपाल से पीथमपुर कचरे को ले जाने के लिए टकों में भरा ही जा रहा था कि दो मंत्रियों के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर साफ कर दिया है कि जनता के सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे, वहीं मंत्री विजय ष्शाह ने कहा कि विभाग अदालत के फैसले का पालन कर रहा है।
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि जब तक जनप्रतिनिधि इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि इस कचरे से नागरिकों के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं है, तब तक इसे पीथमपुर नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। उधर, यूनियन कार्बाइड परिसर में कचरा भरकर कंटेंनर वाले ट्रक खड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन पांच जिलों से ये ट्रक गुजरने हैं, उनके कलेक्टरों से सुरक्षा संबंधी प्रतिवेदन मांगा गया है। इसके बाद इन्हें रवाना करने का निर्णय होगा। वकील का आरोप- जिनमें कचरा भरा, उन ट्रकों के नंबर अलग कचरा शिफ्टिंग के विरुद्ध एमजीएम मेडिकल कालेज के एलुमिनाई एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में अत्यावश्यक और तत्काल सुनवाई का आवेदन भी दिया था, लेकिन मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री विजय शाह ने भी इस मामले में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, अदालत के आदेश पर ही यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसे भी इससे आपत्ति है वह अदालत के सामने अपनी बात रखे। अदालत के आदेश के अनुपालन में ही अधिकारी काम में जुटे हैं।
भोपाल। यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने की प्रक्रिया शुरू होते ही इसका विरोध भी तेज हो गया है। भोपाल से पीथमपुर कचरे को ले जाने के लिए टकों में भरा ही जा रहा था कि दो मंत्रियों के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर साफ कर दिया है कि जनता के सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे, वहीं मंत्री विजय ष्शाह ने कहा कि विभाग अदालत के फैसले का पालन कर रहा है।
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि जब तक जनप्रतिनिधि इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि इस कचरे से नागरिकों के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं है, तब तक इसे पीथमपुर नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। उधर, यूनियन कार्बाइड परिसर में कचरा भरकर कंटेंनर वाले ट्रक खड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन पांच जिलों से ये ट्रक गुजरने हैं, उनके कलेक्टरों से सुरक्षा संबंधी प्रतिवेदन मांगा गया है। इसके बाद इन्हें रवाना करने का निर्णय होगा। वकील का आरोप- जिनमें कचरा भरा, उन ट्रकों के नंबर अलग कचरा शिफ्टिंग के विरुद्ध एमजीएम मेडिकल कालेज के एलुमिनाई एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में अत्यावश्यक और तत्काल सुनवाई का आवेदन भी दिया था, लेकिन मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री विजय शाह ने भी इस मामले में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, अदालत के आदेश पर ही यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसे भी इससे आपत्ति है वह अदालत के सामने अपनी बात रखे। अदालत के आदेश के अनुपालन में ही अधिकारी काम में जुटे हैं।