पंजीयन में समस्याओं के समाधान के लिए गठित होंगी समिति
0
भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, एवं बाजरा उपार्जित करने के लिए किसानों को पंजीयन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित समाधान किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है। किसानों का पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होगा।
मंत्री राजपूत ने कहा है कि पंजीयन में किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर जिला सूचना अधिकारी एनआईसी के नेतृत्व में टीम गठित की जाएगी। एक समिति राज्य स्तर पर भी गठित होगी। राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाये जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के पंजीयन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान समय-सीमा में किया जाए।
मंत्री राजपूत ने कहा है कि पंजीयन में किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर जिला सूचना अधिकारी एनआईसी के नेतृत्व में टीम गठित की जाएगी। एक समिति राज्य स्तर पर भी गठित होगी। राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाये जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के पंजीयन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान समय-सीमा में किया जाए।