नए सिरे से तय की जाएंगी संभाग और जिलों की सीमाएं
0
परिसीमन आयोग का गठन, श्रीवास्तव को सौंपी कमान
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने परिसीमन आयोग के गठन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एसीएस रेंक के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को इस आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जिलों और संभागों की सीमाएं नए सिरे से तय होंगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास और प्रशासनिक सुधार के लिए नए परिसीमन आयोग का गठन किया है। जिलों और संभागों का पुनः परीक्षण कर, हम आपकी भलाई के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की नींव रख रहे हैं. हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर कोना प्रगति की ओर बढ़े। परिसीमन आयोग संभाग और जिलों का अध्ययन करेगा। एसीएस रैंक के सेववानिवृत्त अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जनता अपना सुझाव आयोग को दे सकती हैं। जिलों के सीमांकन से जनता की कठिनाइयां दूर होगी। संभागों और जिलों का फिर से निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर, इंदौर, धार ऐसे जिले हैं, जिनमें बड़ी कठिनाइयां हैं, जिन्हें मैं उम्मीद करता हूं कि इस आयोग के माध्यम से दूर किया जाएगा। हमारी सरकार प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने कहा अब कई जिलों और संभागों की सीमाएं नए सिरे से तय होंगी। आम जनता अपने सुझाव मनोज श्रीवास्तव को दे सकेगी।
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने परिसीमन आयोग के गठन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एसीएस रेंक के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को इस आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जिलों और संभागों की सीमाएं नए सिरे से तय होंगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास और प्रशासनिक सुधार के लिए नए परिसीमन आयोग का गठन किया है। जिलों और संभागों का पुनः परीक्षण कर, हम आपकी भलाई के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की नींव रख रहे हैं. हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर कोना प्रगति की ओर बढ़े। परिसीमन आयोग संभाग और जिलों का अध्ययन करेगा। एसीएस रैंक के सेववानिवृत्त अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जनता अपना सुझाव आयोग को दे सकती हैं। जिलों के सीमांकन से जनता की कठिनाइयां दूर होगी। संभागों और जिलों का फिर से निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर, इंदौर, धार ऐसे जिले हैं, जिनमें बड़ी कठिनाइयां हैं, जिन्हें मैं उम्मीद करता हूं कि इस आयोग के माध्यम से दूर किया जाएगा। हमारी सरकार प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने कहा अब कई जिलों और संभागों की सीमाएं नए सिरे से तय होंगी। आम जनता अपने सुझाव मनोज श्रीवास्तव को दे सकेगी।