संविदा सेवा से मुक्त किए गए सात कर्मचारी
0
भोपाल। मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने 7 कर्मचारियों को संविदा सेवा से मुक्त कर दिया है। सचिव म.प्र. मदरसा बोर्ड एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार 7 कर्मचारियों को संविदा सेवा से मुक्त कर दिया गया है। जानकारी अनुसार असद यार खान, मुहम्मद यूसुफ, मदन पवार, कु. सीमा इल्यास, अजीम खान, जलीलुन्निसा, शबनम का स्टे वेकेन्ट होने से उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी 7 लोगों को 4 जून को संविदा सेवा से मुक्त कर दिया गया है।