सुविधाओं में नहीं अभावों में ढूंढे अच्छाईयां
0
नवोदय विद्यालय के कार्यक्रम में बोले सांसद दर्शन सिंह
भोपाल। नर्मदापुरम से सांसद दर्शन सिंह चौधरी कहा कि सुविधाओं में नहीं अभावों में अच्छाइयां ढूंढे। जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है, मित्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।
संसद दर्शन सिंह ने यह बात जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी परिसर में विद्यालय से पासआउट विभिन्न सत्रों के छात्र-छात्राओं का पूर्वछात्र मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में 2003 के पासआउट छात्र-छात्राओं के सहयोग से इस वर्ष की अल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाड़ी, नवोदय पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहब लाल गौर, देवेंद्र परते, अशोक सरोने के साथ ही पवारखेड़ा नवोदय के पूर्व छात्र रहे सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे। इसके साथ ही देश-विदेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवोदय मेरा घर, मेरा परिवार, मेरी जिंदगी है, अपना काम ईमानदारी से करें, जिंदगी का यही सच है। मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है। स्वयं को मजबूत करें, आगे बढ़े। अपने बचपन के जीवन में मस्ती करें, खेलें अच्छे नागरिक बने और सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने शिक्षकों का आदर सम्मान करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो आप अपने जीवन में हमेशा सम्मान पाएंगे। सुविधाओं में नहीं अभावों में अच्छाइयां ढूंढे। जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है। मित्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहबलाल गौर ने विद्यालय की आंतरिक सड़कों के नवनिर्माण की आवश्यकता बताई जिस पर सांसद चौधरी ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। गौर ने जनवरी में पूर्व छात्रों की ओर से विद्यालय में हैल्थ कैंप लगाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष की एलुमनी मीट 2004 और 2005 बैच के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी।
भोपाल। नर्मदापुरम से सांसद दर्शन सिंह चौधरी कहा कि सुविधाओं में नहीं अभावों में अच्छाइयां ढूंढे। जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है, मित्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।
संसद दर्शन सिंह ने यह बात जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी परिसर में विद्यालय से पासआउट विभिन्न सत्रों के छात्र-छात्राओं का पूर्वछात्र मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में 2003 के पासआउट छात्र-छात्राओं के सहयोग से इस वर्ष की अल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाड़ी, नवोदय पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहब लाल गौर, देवेंद्र परते, अशोक सरोने के साथ ही पवारखेड़ा नवोदय के पूर्व छात्र रहे सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे। इसके साथ ही देश-विदेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवोदय मेरा घर, मेरा परिवार, मेरी जिंदगी है, अपना काम ईमानदारी से करें, जिंदगी का यही सच है। मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है। स्वयं को मजबूत करें, आगे बढ़े। अपने बचपन के जीवन में मस्ती करें, खेलें अच्छे नागरिक बने और सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने शिक्षकों का आदर सम्मान करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो आप अपने जीवन में हमेशा सम्मान पाएंगे। सुविधाओं में नहीं अभावों में अच्छाइयां ढूंढे। जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है। मित्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष साहबलाल गौर ने विद्यालय की आंतरिक सड़कों के नवनिर्माण की आवश्यकता बताई जिस पर सांसद चौधरी ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। गौर ने जनवरी में पूर्व छात्रों की ओर से विद्यालय में हैल्थ कैंप लगाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष की एलुमनी मीट 2004 और 2005 बैच के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी।