हिजाब के विरोध में ईरानी महिला ने उतारे कपड़े, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेहरान। ईरान में महिलाओं को लेकर काफी सख्त कानून है. महिलाओं को हिजाब कानून फॉलो करना अनिवार्य है. हालांकि कई महिलाओं द्वारा काफी लंबे समय से इसके खिलाफ विरोध जताया जा रहा है. इसी क्रम में तेहरान में शनिवार को अमीर कबीर विश्वविद्यालय में हिजाब कानून का विरोध करते हुए एक महिला ने खुलेआम अपने कपड़े उतार दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों में हलचल मच गई.
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला को समझाने की कोशिश की हालांकि उसने मानने से मना कर दिया. महिला ने देश के सख्त ड्रेस कोड कानून के खिलाफ विरोध करते हुए काफी बवाल मचाया. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. ईरान में काफी समय से महिलाएं ड्रेस कोड कानून को लेकर विरोध जता रही हैं. इसी क्रम में महिला ने विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया. हालांकि बात तब बढ़ गई जब वहां मौजूद सुरक्षा बल की ओर से महिला के साथ हिंसक तरीके से बात किया गया. वहां के लोगों ने बताया कि पुलिस ने कपड़ा उतराने वाली महिला को बुरी तरह से पीटा था. जिसके कारण उसके शरीर परकई चोट भी आएं. इसके बाद उस महिला को एक वैन में बिठाकर वहां से ले जाया गया.