भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने 19 शहरों में शुरू हुआ अभियान
भोपाल। पर्यटन और धार्मिक शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए 19 शहरों में काम शुरू हो गया है। इसके लिए जनवरी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए 30 शहरों की सूची जारी की थी। इसी के तहत पहले चरण में 29 शहरों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च कर 19 हजार से अधिक लोगों को मुक्त करेगी।
जनवरी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देश के पर्यटन और धार्मिक स्थल को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए 30 शहरों की सूची जारी की थी। इन्हीं में से एक सांची शहर में सर्वे के दौरान भिक्षावृत्ति नहीं पाई गई। जिसके बाद इसे सूची से हटा दिया गया और इसकी जगह भोपाल को रखा गया। बता दें कि पहले चरण में सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च कर 29 शहरों में अभियान चलाएगी। इन 29 शहरों में भिक्षावृत्ति में लिप्त 19 हजार 500 लोगों को मुक्त किया जाएगा। वहीं सांची के स्थान पर चयनित भोपाल में दूसरे चरण में काम होगा।