परिणाम ना देने वाले अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देगी सरकार
भोपाल। कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम बिगड़ने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया हे। 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों में अब अतिथि शिक्षकों को नहीं रखने का फैसला सरकार ने किया है।
दरअसल, शिक्षा स्तर और गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। शिक्षा विभाग में अपात्र अतिथि शिक्षकों पर सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। आदेश के प्रतिपालन में अलग-अलग जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी आदेश जारी कर रहे हैं। सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणामों को लेकर संबंधित क्लास के साथ संबंधित विषय के अतिथि शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है। आदेश में सख्ती से लागू करने को कहा गया है. वहीं आदेश पालन नहीं होने पर संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि 10 दिन के अंदर अतिथि शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार होगी। पैनल से स्वीकृति के बाद भी अथिति शिक्षकों को पढ़ाने के लिए क्लास नहीं मिलेगी। आदेश में कहा गया है कि जिस अतिथि शिक्षक के विषय या कक्षा का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा हो, उन्हें किसी भी कॉलेज में अतिथि शिक्षक के लिए आमंत्रित न किया जाए. यह आदेश रायसेन जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है।
प्राचार्य अपनी नाकामी का ठीकरा अतिथि शिक्षकों को फोड़ रहे
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने अतिथि शिक्षकों को खराब परीक्षा परिणाम के लिए दोषी ठहराने का विरोध करते हुए कहा है कि प्राचार्य खुद की और अन्य शिक्षकों की नाकामयाबी का ठीकरा अतिथि शिक्षकों पर फोड़ रहे हैं। परिहार ने स्कूल शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि सभी के परीक्षा परिणाम की समीक्षा करवाएं । 85 प्रतिशत अतिथि शिक्षकों का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा है उनको पुरस्कृत करना चाहिए। बीच सत्र में सीधी भर्ती प्रमोशन और ट्रांसफर करने से भी ऐसी स्थिति बनी है। जिन अतिथि शिक्षकों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम है उनके विगत सत्रों का परीक्षा परिणाम भी देखा जाय और उनके सेवाकाल को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए। जुलाई से अप्रैल तक कार्यरत है या अतिथि शिक्षकों को तीन चार माह अध्यापन कार्य कराने का अवसर ही मिला है। इन सब बातों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। जो प्राचार्य अतिथि शिक्षकों को खराब परीक्षा परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं संगठन उनकी निंदा करता है।