प्रधानमंत्री मोदी आज धार, खरगोन में लेंगे सभाएं
आदिवासी वर्ग की तीन सीटों पर रहेगा फोकस
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश में चौथे चरण के मतदान वाले लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार में पहली बार मंगलवार को खरगोन और धार लोकसभा सीट में जनसभा करेंगे। इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली आठ-आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस दोनों जगह पांच-पांच सीट जीती थी, इसलिए इन दोनों सीटों पर प्रधानमंत्री प्रचार के लिए आ रहे हैं। दोनों सीटें आदिवासी बहुल हैं।
भाजपा का अब फोकस मालवा अंचल की लोकसभा सीटों पर है। इसके लिए कल मंगलवार से भाजपा ने तूफानी चुनाव प्रचार की रणनीति तय की है। कल मंगलवार को आदिवासी वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे धार और खरगोन में सभाएं करेंगे। इन दोनों सीटों पर सभा कर मोदी पूरे मालवांचल को साधने की कोशिश करेंगे। इसके पहले प्रदेश में तीनों चरणों में वह जनसभा और दो रोड-शो कर चुके हैं।
मालवा अंचल की आठ लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में मतदान होना है। यहां पर 13 मई को मतदान होगा। इन आठ लोकसभा सीटों में से तीन सीटें धार, खरगौन और झाबुआ एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। इन तीनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी ताकत लगा रहे हैं। जबकि देवास और उज्जैन दो सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। इन सीटों पर अभी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं।