MP: औद्योगिक विकास केन्द्र मनेरी में होगे विकास कार्य, उन्नयनीकरण को मिले 19.39 लाख रुपए
जबलपुर/मंडला. एमपी के मंडला स्थित मनेरी औद्योगिक विकास केन्द्र के उन्नयनीकरण को 19.39 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है. मुख्य अभियंता मुख्यालय भोपाल द्वारा 6 फरवरी को स्वीकृति जारी करते हुए निविदाएं भी आमंत्रित की है.
परियोजना के तहत 6 किलोमीटर डामरीकृत सड़क, 1.88 किलोमीटर सीमेंट, क्रांकीट सड़क, 13.54 किलोमीटर नाली निर्मााण्, 6 किलोमीटर स्ट्रीट लाइट, व फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी. इससे औद्यौगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाए मिलेगी व औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
प्रदेश सरकार औद्योगिक आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है, हाल में ही भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद औद्योगिक विकास कार्याे को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस परियोजना के पूर्ण होने से मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों व उद्यमियों के लिए सुविधाजनक माहौल मिलेगा जिससे जिले में उद्योगों को नई दिशा मिलेगी.