बसपा प्रत्याशी को दिया नोटिस
भोपाल। मुरैना-श्योपुर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को लीगल नोटिस जारी किया गया है। 30 अप्रैल को अग्रवाल महासभा के लेटर पैड पर वायरल हुए पत्र को लेकर नोटिस दिया गया है। बसपा प्रत्याशी से तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर मानहानि की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग ने धमकी की भाषा में अग्रवाल महासभा के लेटर पैड पर प्रमोद गर्ग को जयचंद कहा था। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के भी आरोप लगाए थे। पत्र में लिखा था अगर लड़ाई लड़नी है तो सीधा लड़ो, यह पीठ में छुरा घोंपना हमे अच्छा नहीं लगता। सीए प्रमोद गर्ग ने वकील के जरिए नोटिस थमाया है। एडवोकेट अनिल सक्सेना ने नोटिस क्रमांक-1 मुख्य संरक्षक, नोटिस क्रमांक-2 अध्यक्ष व नोटिस क्रमांक-3 महामंत्री को दिया है। बसपा उम्मीदवार रमेश से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर मानहानि की कार्रवाई करने की बात कही है।