आयोग द्वारा 11 दिन बाद बताए आंकड़े, खफा हुए पूर्व मुख्यमंत्री
कमलनाथ ने कहा उम्मीद करता हूँ कि तकनीक त्रुटि हो, कोई राजनीतिक खेल नहीं
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को क्रमशः पहले और दूसरे चरण का चुनाव हुआ और उसके बाद चुनाव आयोग ने 30 अप्रैल को दोनों दौर के मतदान का आंकड़ा जारी किया। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान हुआ है। लेकिन इसे लेकर अब कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग को डेटा जारी करने में इतनी देरी क्यों हुई और और ये शुरुआती आंकड़ों से बिलकुल अलग है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान प्रतिशत जारी करने में चुनाव आयोग को 11 दिन का समय लगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत भी 4 दिन की देरी के बाद जारी किया गया है। मैंने अपने 45 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार देखा है, जब चुनाव होने के 11 दिन के बाद अचानक से मतदान प्रतिशत का नया आंकड़ा जनता के बीच आया हो, हैरानी की बात यह भी है मतदान के दूसरे दिन अख़बारों के माध्यम से जो मत प्रतिशत सामने आया था अब उसमें 11 दिन बाद 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के साथ आँकड़े जारी किये गये है। हमारा देश मज़बूत लोकतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन प्रणाली के लिये पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन इस तरह की अवांछित घटनाओं से निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े होते हैं। उम्मीद करता हूँ कि यह केवल तकनीक त्रुटि हो, कोई राजनीतिक खेल नहीं।’