खतरनाक स्थिति: ग्राम हिवरखेड़ी में विद्युत लाइन टूटकर लटक रही, दो कुत्ते चपेट में आए
बैतूल। मुलताई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड़ी के गायकी मोहल्ले में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जहां विद्युत लाइन टूटकर लटक रही है। ग्रामीणों के अनुसार 2 कुत्ते इसकी चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत के बावजूद सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को खतरे में डाल दिया है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है सोमवार सुबह 7 बजे से लाइन टूट कर गिरी है, लेकिन विद्युत कंपनी का कोई भी कर्मचारी लाइन सुधारने नहीं पहुंचा। लाइन का खतरनाक होने की वजह से जल्दी से ठीक किया जाना चाहिए। ग्रामीण अधिकारियों से इस मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर लटकते हुए विद्युत तारों का वीडियो साझा किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह विद्युत के तार लटके हुए हैं।वीडियो में ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों को साझा किया है, ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में मासोद सब डिविजन के जेई मनोज वर्मा का कहना है कि विद्युत लाइनों का सुधार कार्य कर दिया गया, कल सुबह नए तार लगा दिए जाएंगे।