जबलपुर: क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह ने कहा, इस वर्ष और भी अधिक भव्य होगी शौर्य यात्रा
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष वीर शिरोमणी, हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली जाने वाली शौर्य यात्रा और भी अधिक भव्य, विशाल व आकर्षक होगी. उक्ताशय की बात क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह ठाकुर ने समाज की बैठक में कही.
बताया गया है कि महाराणा प्रताप जयंती पर प्रतिवर्षानुसार समस्त क्षत्रिय राजपूत समाज जबलपुर द्वारा आयोजित होने वाली शौर्य यात्रा इस वर्ष भी भव्य रूप से आयोजित करने हेतु अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मप्र के प्रदेश कार्यालय में शौर्य यात्रा 2024 के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गई. बैठक में रज्जन सिंह, शैलेंद्र सिंह, यात्रा संयोजक लेखराज सिंह,जीएस ठाकुर, जगतबहादुर सिंह, कुलदीप सिसोदिया, दिलीप ठाकुर, श्रीमती प्रेम सिंह, शेफाली सिंह, अनुमिता सिंह सहित भारी संख्या में क्षत्रिय बंधु, क्षत्राणियां मातृशक्ति एवं क्षत्रिय युवाओं ने सम्मलित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए हर संभव सहयोग की अपील भी की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शौर्य यात्रा और भी अधिक भव्य, विशाल, आकर्षक एवं विस्तृत होगी.