कांग्रेस के घोषणा पत्र में देश की असली आवाज
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पहले प्रदेश में राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे को घोषणा पत्रों के जरिए घेरने की कवायद तेज हुई है। इसी बीच कांग्रेस के वरिश्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के घोशणा पत्र को देश की असली आवाज बताया और कहा कि घोशणा पत्र में हर वर्ग को संबल और शक्ति देने का अभिवन प्रयास कांग्रेस ने किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस के मैनिफ़ेस्टो में जनता की ज़रूरतों और सही मुद्दों को जगह दी गई है। यह मैनिफ़ेस्टो देश की असली आवाज़ है, जिसे राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुना, समझा और महसूस किया है। कांग्रेस के पाँच न्याय युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और भागीदारी न्याय के माध्यम हर कमजोर वर्ग को संबल और शक्ति देने का अभिनव प्रयास है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ आईये और सभी को न्याय दिलाने के महाअभियान को मज़बूत करिये। हम युवाओं को रोज़गार, किसानों को कर्जमाफी, एमएसपी, महिलाओं को 8500 रूपये महीने, श्रमिकों को 400 रूपये प्रतिदिन का पारिश्रमिक, जातिगत जनगणना जैसी अनेकों जनहितैषी योजनाओं के साथ आपके बीच हैं।
छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों को दी शुभकामना
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 2023-24 के परीक्षा परिणाम में छिंदवाड़ा के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है। हम सबके लिये गौरव की बात है कि हायर सेकंडरी परीक्षा कक्षा 12 वीं में प्रदेश की टॉप लिस्ट में अकेले छिन्दवाड़ा के पांच विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। मैं छिन्दवाड़ा के होनहार छात्र तनुश्री शिवा प्रदेश में चौथा स्थान, प्रथम सोनी एवं शिवम सनोडिया प्रदेश में पाँचवा स्थान, दीपाली वर्मा प्रदेश में छटवां स्थान एवं पाखी चौहान को प्रदेश में दसवाँ स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ देता हूँ।