बनो देश के भाग्य विधाता, आओ वोट करो मतदाता
आनंद ग्राम सिमोरी में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बैतूल। आनंद ग्राम सिमोरी में सोमवार मतदान के 85 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी अक्षत जैन (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल) की प्रेरणा से जिला स्वीप यूथ आइकॉन शैलेंद्र बिहारिया की पहल पर बनो देश के भाग्य विधाता, आओ वोट करो मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम के आदिवासी मतदाताओं को आदिवासी बोली में मतदान का महत्व समझाया गया। इस अवसर पर सारो काम छोड़े किम, सबसे पहले वोट सिम नारो से भी मतदान की समझाइश दी गई। रैली में मतदान जागरूकता के नारो से सुसज्जित तख्तियां लेकर मतदाता चल रहे थे। इस अवसर पर ग्राम सचिव बलराम पवार, शिक्षिका राधिका पटैया, रेखा नागले, सीमा वरकड़े, बाबूलाल धुर्वे, भागसिंग कुमरे, लक्ष्मी घाणेकर, मनोज बडौदे विशेष रूप से उपस्थित थे। घर-घर जाकर भी मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो मतदाता ग्राम से बाहर काम पर गए है, उन्हें फोन से संपर्क कर 7 मई को मतदान दिवस पर उपस्थित होने सूचित किया जा रहा है। यूथ आइकॉन शैलेंद्र बिहारिया ने कहा चुनाव का पर्व देश का गर्व है, अपने देश की खातिर अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष रूप से करना चाहिए, एक-एक वोट के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान की अपील की।