सासंद की आड़ में जबरदस्त ऊगाही एवं बेनामी संपत्ति
0
बैतूल, बीते लोकसभा चुनाव में बैतूल – हरदा – हरसूद – संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 में संसदीय क्षेत्र की जनता ने गायत्री परिवार के उपासक एवं शिक्षक पर भरोसा किया ताकि संसदीय क्षेत्र का सर्वाङ्क्षगण विकास हो सके लेकिन पूरे पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ निराशा हाथ लगी। संसदीय क्षेत्र का एक बड़ा मतदाता आशावान था कि बैतूल – चांदूर बाजार एवं बैतूल – इन्दौर रेल लाइन बन कर तैयार हो जाएगी लेकिन सिर्फ निराशा हाथ लगी। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने दोनो रेल लाइनों के प्रस्तावो को कचरे की टोकड़ी में फेक दिया। संसदीय क्षेत्र का पाथाखेड़ा कोल संस्थान नई खदानो के खुलने की बाट देखता रहा लेकिन न तो नई कोयला खदाने खुल पाई और जिले की कोयला खदानो में लोगो को रोजगार मिल सका। कहना नहीं चाहिए लेकिन कड़वा सच यह है कि संसदीय क्षेत्र में…