दुर्भाग्य है, कांग्रेस के प्रत्याशी ही घोषित नहीं हुए : मुख्यमंत्री
भोपाल। कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए 18 प्रत्याशियों की घोषणा ना किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हम चाहते हैं सभी पार्टियां मैदान में हो, लेकिन अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। अभी तक प्रदेश में सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। लोकतंत्र में तो हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। मेरी जानकारी में अभी उनके 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य-प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है। आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है. आज मैं सीधी का फॉर्म भराने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि लोकतंत्र में जल्दी से प्रत्याशी मैदान में आएं तो हो जाए, लेकिन क्या करें कांग्रेस के संकट इतने हैं कि वे निपट ही नहीं रहे हैं।
नकुल ओपनिंग बैट्समैन, धुंआधार करेंगे बैटिंग
वहीं मुख्यमंत्री के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों को ठिकाने लगाया। महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों को ठिकाने लगाया। नकुलनाथ ओपनिंग बैट्समैन हमारे प्रत्याशी धुआंधार बैटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी समय मुख्यमंत्री के साथ चुनाव के तारीख के दौरान समय कांग्रेस के साथ होगा। कल चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के सभी प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे।